Best Multispecialty Hospital in Jaipur: जयपुर शहर आज अपनी चिकित्सा सेवाओं के लिए ना केवल उत्तर भारत में, अपितु पूरे भारत देश के साथ – साथ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पे अपनी अलग पहचान बना रहा है। जिसका प्रमुख कारण है शहर का आधारभूत सरचना, शहर की सभी मार्गो से बेहतरीन कनेक्टिविटी, अंतराष्ट्रीय हवाई सेवा, मेडिकल और नर्सिंग के कॉलेज का काफी संख्या में होना, और राज्य सरकार की मेडिकल को लेकर बेहतरीन योजनाएं और मेडिकल टूरिज्म को बढाने की नीतियां, इसके साथ साथ शहर के अन्य बड़े शहरों की तुलना में सस्ता होना भी एक प्रमुख कारण है।
Best MultispecialtyHospital in Jaipur
आज इस लेख के जरिये हम जयपुर शहर के बेस्ट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटलों (Best Multispecialty Hospital in Jaipur) के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इस लेख के जरिये हम जानेंगे Top Hospitals in Jaipur के बारे में और उनमें दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं के बारे में। इसके अतरिक्त हम इन अस्पतालों में दी जाने वाली प्रमुख सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में भी जानकारी देंगे।
ईचसीसी(EHCC Multispecialty Hospital)
यह अस्पताल अपनी बेहतरीन और विश्वस्तरीय सेवाओं के लिए जाना जाता है इस अस्पताल के संस्थापक डॉक्टर समिन शर्मा और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती मंजू शर्मा की इस परिकल्पना से हुआ। जो इलाज न्यूयॉर्क जैसे शहर में उपलब्ध है वह चिकित्सा सुविधा हम अपने शहर जयपुर में उपलब्ध करवाएं। डॉक्टर शर्मा अमेरिका के माउंट सिनाई अस्पताल के प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञ है। यह अस्पताल अमेरिका के माउंट सिनाई अस्पताल से संबद्ध है, इसके अतिरिक्त यह अस्पताल बहुत से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से सम्बृद्ध और मान्यता प्राप्त है।
इस अस्पताल में हृदय, न्यूरो, नेफ्रोलॉजी, ग्रंथि एवं डायबिटीज, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी,आंतरिक रोग, जनरल सर्जरी, हड्डी एवं जोड़, शिशु, स्त्री एवं प्रसूति तंत्र, नाक कान गला, प्लास्टिक सर्जरी, श्वसन तंत्र, क्रिटिकल केयर और गठिया रोगों का इलाज अत्याधुनिक तकनीक और अंतराष्ट्रीय प्रोटोकॉल से होता है, इस अस्पताल में विशेष रूप से हृदय और न्यूरो के लिए परामर्श और शल्य चिकित्सक जो देश और विदेश के बेहतरीन संस्थानो से प्रशिक्षित है।
ये संस्थान अपनी उच्चस्तरिय स्वास्थ्य सेवाओ,बेहतरीन प्रबंधन,और समर्पित स्टाफ के लिए जाना जाता है। इस अस्पताल में हृदय, किडनी, लिवर, फेफड़े, एवं जोड़ सभी प्रकार की प्रत्यारोपण सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है। इस अस्पताल में बीमा से कैशलेस सुविधा उपलब्ध है| राजस्थान सरकार के आर.जी.एच.एस कार्ड धारकों के लिए चिकित्सा सेवाएं कार्ड के अंतर्गत उपलब्ध है, और चीरंजीवी कार्ड धारकों के लिए इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इस अस्पताल में हर वर्ष देश के साथ सैकड़ों विदेशी रोगी भी स्वस्थ्य लाभ लेते है।
Contact info: +91 95491 58888, 0141-5174000
General: 1800-121-3422
रुक्मणी बिरला हॉस्पिटल(Rukmani Birla Hospital)
सी.के बिड़ला हॉस्पिटलस द्वारा संचालित यह हॉस्पिटल अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त 230 बेड का एक मल्टीस्पेशलिटी का एक अत्याधुनिक अस्पताल है।
इस अस्पताल में हृदय, न्यूरो, नेफ्रोलॉजी, मुत्र रोग, ग्रंथि एवं डायबिटीज, आंतरिक रोग, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, हड्डी एवं जोड़, शिशु, स्त्री एवं प्रसूति तंत्र, जनरल सर्जरी, नाक कान गला, प्लास्टिक सर्जरी, मनोरोग, दन्त रोग, श्वसन तंत्र, क्रिटिकल केयर और गठिया रोगों का इलाज अत्याधुनिक तकनीक और अंतराष्ट्रीय प्रोटोकॉल से होता है। इस अस्पताल में सभी स्पेशलिटीज में देश विदेश से प्रशिक्षित चिकित्सक है। इसके अलावा इस अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरणों के द्वारा इलाज किया जाता है, यह अस्पताल बहुत से चेक उप और चिकित्सा पैकेज ऑफर करता है जो इसमें आने वाले मरीजों के लिए बहुत सुविधाजनक है।
ये संस्थान अपनी उच्चस्तरिय स्वास्थ्य सेवाओ,बेहतरीन प्रबंधन,और समर्पित स्टाफ के लिए जाना जाता है। इस अस्पताल में किडनी, एवं जोड़ सभी प्रकार की प्रत्यारोपण सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है। इस अस्पताल में बीमा से कैशलेस सुविधा उपलब्ध है। राजस्थान सरकार के आर.जी.एच.एस कार्ड धारकों के लिए चिकित्सा सेवाएं कार्ड के अंतर्गत उपलब्ध है।
यह एक बेहतरीन अफोर्डेबल अस्पताल हैं, हर वर्ष देश के साथ सैकड़ों विदेशी रोगी भी स्वस्थ्य लाभ लेते है|।
Contact info: 08062136530.
Emergency: 07340054470
फॉर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल (Fortis Escort Hospital)
फोर्टिस एस्कॉर्ट ग्रुप द्वारा संचालित यह एक अत्याधुनिक अस्पताल है, अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त 275 बेड का एक मल्टीस्पेशलिटी का एक अत्याधुनिक अस्पताल है। इस अस्पताल में हृदय, न्यूरो, नेफ्रोलॉजी,मुत्र रोग, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, ग्रंथि एवं डायबिटीज,आंतरिक रोग, जनरल सर्जरी, हड्डी एवं जोड़, शिशु, स्त्री एवं प्रसूति तंत्र,नाक कान गला, प्लास्टिक सर्जरी, मनोरोग, दन्त रोग, श्वसन तंत्र, क्रिटिकल केयर और गठिया रोगों का इलाज अत्याधुनिक तकनीक और अंतराष्ट्रीय प्रोटोकॉल से होता है। इस अस्पताल में सभी स्पेशलिटीज में देश विदेश से प्रशिक्षित चिकित्सक है, इसके अलावा इस अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरणों के द्वारा इलाज किया जाता है।
ये संस्थान अपनी उच्चस्तरिय स्वास्थ्य सेवाओ,बेहतरीन प्रबंधन,और समर्पित स्टाफ के लिए जाना जाता है। इस अस्पताल में हृदय, किडनी, लिवर, फेफड़े, एवं जोड़ सभी प्रकार की प्रत्यारोपण सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है। इस अस्पताल में बीमा से कैशलेस कैशलेस सुविधा उपलब्ध है। राजस्थान सरकार के आर.जी.एच.एस कार्ड धारकों के लिए चिकित्सा सेवाएं कार्ड के अंतर्गत उपलब्ध है। चिकित्सा सेवाओ में यह ग्रुप अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है, हर वर्ष देश के साथ सैकड़ों विदेशी रोगी भी स्वस्थ्य लाभ लेते है।
Also See: – Best Gynecologist in Jaipur (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (Narayana Multispecialty Hospital)
नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल नारायणा हेल्थ ग्रुप के द्वारा संचालित एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल है। इस अस्पताल में हृदय, न्यूरो, नेफ्रोलॉजी, मुत्र रोग, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, कैंसर, ग्रंथि एवं डायबिटीज, जनरल सर्जरी, आंतरिक रोग, हड्डी एवं जोड़, शिशु,स्त्री एवं प्रसूति तंत्र,नाक कान गला, प्लास्टिक सर्जरी, दन्त रोग, श्वसन तंत्र, क्रिटिकल केयर, और गठिया रोगों का इलाज अत्याधुनिक तकनीक और अंतराष्ट्रीय प्रोटोकॉल से होता है, इस अस्पताल में सभी स्पेशलिटीज में देश विदेश से प्रशिक्षित चिकित्सक है, इसके अलावा इस अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरणों के द्वारा इलाज किया जाता है।
ये संस्थान अपनी उच्चस्तरिय स्वास्थ्य सेवाओ, बेहतरीन प्रबंधन, और समर्पित स्टाफ के लिए जाना जाता है। इस अस्पताल में हृदय, नेफ्रोलॉजी, लिवर, फेफड़े, बोन मैरो ट्रांसप्लांट, एवं जोड़ सभी प्रकार की प्रत्यारोपण सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है।हाल ही में इस अस्पताल में उत्तर भारत कि निजी अस्पताल में पहली सफल लिवर प्रत्यारोपण (Transplant) की सर्जरी हुई है। इस अस्पताल में बीमा से कैशलेस कैशलेस सुविधा उपलब्ध है। राजस्थान सरकार के आर.जी.एच.एस कार्ड धारकों के लिए चिकित्सा सेवाएं कार्ड के अंतर्गत उपलब्ध है। चिकित्सा सेवाओ में यह ग्रुप अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है,हर वर्ष देश के साथ सैकड़ों विदेशी रोगी भी स्वस्थ्य लाभ लेते है।
Contact:
Helpline: 18003090309
Emergency: 08067506880
राजस्थान हॉस्पिटल (Rajasthan Hospital)
राजस्थान हॉस्पिटल संस्थापक डॉक्टर श्याम सुन्दर अग्रवाल और डॉक्टर वीरेंदर सिंह (भूतपूर्व मेडिकल सुप्रिटेंडेंट एस.एम.एस मेडिकल कॉलेज, जयपुर) है। इस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में अभी 250 बेड़ ऑपरेटिंग है,और कुल 500 बेड़ प्रस्तावित है। अत्याधुनिक सुविधाओ और नवीनतम चिकित्सा तकनीकों से युक्त यह अस्पताल अपने “हार्ट के सेंटर फॉर एक्सीलेंस” के लिए भी जाना जाता है। इस अस्पताल में क्रिटिकल केयर, हृदय, न्यूरो, नेफ्रोलॉजी, मुत्र रोग, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, कैंसर, ग्रंथि एवं डायबिटीज, जनरल सर्जरी, आंतरिक रोग, श्वसन तंत्र, हड्डी एवं जोड़, गठिया, शिशु, स्त्री एवं प्रसूति तंत्र,नाक कान गला,प्लास्टिक सर्जरी, ट्रोमा एंड़ ईमरजेंसी, मनोरोग एवं नशामुक्ति, नेत्र रोग, स्किन, दन्त रोग।
यह अस्पताल चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष रूप से हृदय रोग चिकित्सा में दिन प्रतिदिन नए आयाम स्थापित कर रहा है, इस अस्पताल में रोगियों का इलाज उच्च गुणवत्ता और अन्तराष्ट्रीय प्रोटोकॉल से किया जाता है। इस अस्पताल में सभी स्पेशलिटीज में देश विदेश से प्रशिक्षित चिकित्सक है, इसके अलावा इस अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरणों के द्वारा इलाज किया जाता है। ये संस्थान अपनी उच्चस्तरिय स्वास्थ्य सेवाओ,बेहतरीन प्रबंधन,और समर्पित स्टाफ के लिए जाना जाता है। इस अस्पताल में हृदय, किडनी, लिवर, फेफड़े, एवं जोड़ सभी प्रकार की प्रत्यारोपण सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है। इस अस्पताल में बीमा से कैशलेस कैशलेस सुविधा उपलब्ध है। राजस्थान सरकार के आर.जी.एच.एस कार्ड धारकों के लिए चिकित्सा सेवाएं कार्ड के अंतर्गत उपलब्ध है। चिकित्सा सेवाओ में यह ग्रुप अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है,हर वर्ष देश के साथ सैकड़ों विदेशी रोगी भी स्वस्थ्य लाभ लेते है।
Contact Info:
Call: 0141-2720020
Ambulance: 0141-2720039
Emergency: 0141-2720040
मणिपाल हॉस्पिटल (Manipal Hospital)
मणिपाल ग्रुप द्वारा संचालित यह 225 बेड़ का एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल है, क्रिटिकल केयर, हृदय, न्यूरो, नेफ्रोलॉजी, मुत्र रोग, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, कैंसर, ग्रंथि एवं डायबिटीज, जनरल सर्जरी, आंतरिक रोग, श्वसन तंत्र, हड्डी एवं जोड़, गठिया, शिशु, स्त्री एवं प्रसूति तंत्र,नाक कान गला,प्लास्टिक सर्जरी, ट्रोमा एंड़ ईमरजेंसी, मनोरोग एवं नशामुक्ति, नेत्र रोग, स्किन, दन्त रोग| यह अस्पताल कैंसर चिकित्सा में अपनी विशेष पहचान रखता है। यह अस्पताल बोन मेरो ट्रांसप्लांट का एक आधुनिक केंद्र है। इस अस्पताल में क्रिटिकल केयर, हृदय, न्यूरो, नेफ्रोलॉजी, मुत्र रोग, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, कैंसर, ग्रंथि एवं डायबिटीज, जनरल सर्जरी, आंतरिक रोग, श्वसन तंत्र, हड्डी एवं जोड़, गठिया, शिशु, स्त्री एवं प्रसूति तंत्र,नाक कान गला,प्लास्टिक सर्जरी, ट्रोमा एंड़ ईमरजेंसी, मनोरोग एवं नशामुक्ति, नेत्र रोग, स्किन, दन्त रोग। इस अस्पताल में बीमा से कैशलेस कैशलेस सुविधा उपलब्ध है। राजस्थान सरकार के आर.जी.एच.एस कार्ड धारकों के लिए चिकित्सा सेवाएं कार्ड के अंतर्गत उपलब्ध है।
चिकित्सा सेवाओ में यह ग्रुप अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है,हर वर्ष देश के साथ सैकड़ों विदेशी रोगी भी स्वस्थ्य लाभ लेते है।
Doctor Enquiry: 0141-5164000
Also See: – Best Government Hospitals in Jaipur (जयपुर में सर्वश्रेष्ठ सरकारी अस्पताल)
महात्मा गांधी हॉस्पिटल (Mahatma Gandhi Hospital)
महात्मा गांधी अस्पताल, शहर ही नही अपितु राज्य का एक बड़ा मल्टीस्पेशलिटी का अस्पताल है। महात्मा गांधी अस्पताल एक अस्पताल होने के साथ साथ राज्य का एक बड़ा मेडिकल शिक्षा का एक संस्थान भी है, जिसमे मेडिकल, पैरामेडिकल से लेकर सुपर स्पेशिलिटी तक सभी कोर्सेज में शिक्षा प्रदान की जाती है। अत्याधुनिक सुख सुविधाओं से लैस 1500 बेड़ के इस अस्पताल में सभी रोगों का आधुनिक चिकित्सा प्रणाली से उपचार किया जाता है। इस अस्पताल में मुलभूत से लेकर ट्रांसप्लांट तक सभी प्रकार की चिकित्सा सेवा उपलब्ध है। इस अस्पताल में बीमा से कैशलेस के अतरिक्त राज्य सरकार की सभी चिकित्सा क्षेत्र की योजनाओं का लाभ भी उठाया जा सकता है जिसमे चिरंजीवी योजना और आरजीएचएस योजना प्रमुख है।
Contact Info: 1800-180-6022
संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल हॉस्पिटल (Santokba Durlabhji Memorial Hospital)
संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल हॉस्पिटल संतोकबा दुर्लभजी ट्रस्ट द्वारा संचालित 480 बेड़ का शहर का सबसे पुराना निजी क्षेत्र का अस्पताल है। यह शहर का प्रसिद्ध मल्टीपेशलिटी का अस्पताल है। इस अस्पताल में सभी विभागों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। इस अस्पताल में बीमा से कैशलेस के अतरिक्त राज्य सरकार की सभी चिकित्सा क्षेत्र की योजनाओं का लाभ भी उठाया जा सकता है जिसमे चिरंजीवी योजना और आरजीएचएस योजना प्रमुख है।
Contact Info: 0141-3524444
Emergency: 0141-3524444
शाल्बी मल्टीपेशलिटी हॉस्पिटल (Shalby MultispecialtyHospital)
शाल्बी मल्टीपेशलिटी हॉस्पिटल जयपुर 240 बेड़ का शैब्य हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, अहमदाबाद द्वारा संचालित एक निजी अस्पताल है। पूर्व में यह अस्पताल अपनी जोड और घुटना प्रत्यारोपण के सर्जरी के लिए विख्यात रहा है, पर अब इस अस्पताल में सभी प्रकार की स्पेशलिटी और मल्टी-स्पेशलिटी इलाज की सुविधा उपलब्ध है। सभी मल्टीस्पेशलिटी में ट्रीटमेंट के अतरिक्त यह अस्पताल अपनी कनी और जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए विशेष महत्व रखता है। इस अस्पताल में बीमा से कैशलेस के अतरिक्त राज्य सरकार की सभी चिकित्सा क्षेत्र की योजनाओं का लाभ भी उठाया जा सकता है जिसमे चिरंजीवी योजना और आरजीएचएस योजना प्रमुख है।
Contact Info: 7069001001 (Helpline), 7698000947 (Appointment)
यह Jaipur के कुछ Top Hospital List है जिनमे आप अपनी सुविधा अनुसार बेहतरीन चिकित्सा सुविधाओं का लाभ ले सकते है|
आशा करता हूँ बेहतर चिकित्सा सेवाओ का लाभ उठाने में यह लेख आपकी मदद करेगा |
“हम आपकी दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ की कामना करते है”